<script async custom-element="amp-auto-ads"

src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

</script>

www.pramodin.com/facebook/html/web/page/
वर्तमान समय जल के सुरक्षा के लिहाज से बहुत स्वस्थ महसूस किया जा रहा है, क्योंकि एक जमाना था जब कुआँ, तालाब, खुले नहर और नदियों से जल निकाल कर पीते थे और स्वस्थ थे आज स्वस्थ कैम्पर और विष्लरी का जल पीकर भी हम स्वस्थ नहीं महसूस कर पा रहे हैं, क्योंकि हम अपने अंदर जो रोगों से लड़ने वाले विटामिन होते हैं उसको शरीर में तैयार होने देने में मदद नहीं करते हैं, पहले के जमाने में लोगों के पास न पैसा था और न बीमारी, लोगों के पास पैसे की अधिकता के साथ साथ बीमारी की भी अधिकता हो गई है, क्योंकि पैसे के अहम में लोग बढ़िया से बढ़िया डाक्टर के पास ईलाज के लिए जाते हैं, किन्तु अस्पतालों में महंगा ईलाज व्यापार बन जाने के कारण मरीज ठीक करने की गारंटी समाप्त होते जा रहा है, मेरा सलाह समाज में शिक्षित युवाओं और युवतियों को बढ़ाने का प्रयास किया जाये, अच्छी सरकार चुनकर सरकारी स्कूल, सरकारी हास्पिटल, का इस्तेमाल किया जाय सभी सरकार का सहयोग करें और सरकार से सहयोग लेने का प्रयास करें, हम ट्रायल में केवल एक अच्छा ग्राम पंचायतों का सदस्य चुनकर गाँव का विकास करके, पूरा जिला, पूरा राज्य और पूरा देश को मिडिया का सही प्रयोग करके लोहा मनवा सकते हैं, एक बार आप हिम्मत करके देखिए, इसके लिए आप को सिर्फ ईमानदार, उदार, एक दूसरे के सम्मान का ध्यान रखना होगा, आवश्य ही हम कुछ बहुत बढ़िया कर पायेंगे |

वर्तमान समय जल के सुरक्षा के लिहाज से बहुत स्वस्थ महसूस किया जा रहा है, क्योंकि एक जमाना था जब कुआँ, तालाब, खुले नहर और नदियों से जल निकाल कर पीते थे और स्वस्थ थे आज स्वस्थ कैम्पर और विष्लरी का जल पीकर भी हम स्वस्थ नहीं महसूस कर पा रहे हैं, क्योंकि हम अपने अंदर जो रोगों से लड़ने वाले विटामिन होते हैं उसको शरीर में तैयार होने देने में मदद नहीं करते हैं, पहले के जमाने में लोगों के पास न पैसा था और न बीमारी, लोगों के पास पैसे की अधिकता के साथ साथ बीमारी की भी अधिकता हो गई है, क्योंकि पैसे के अहम में लोग बढ़िया से बढ़िया डाक्टर के पास ईलाज के लिए जाते हैं, किन्तु अस्पतालों में महंगा ईलाज व्यापार बन जाने के कारण मरीज ठीक करने की गारंटी समाप्त होते जा रहा है, मेरा सलाह समाज में शिक्षित युवाओं और युवतियों को बढ़ाने का प्रयास किया जाये, अच्छी सरकार चुनकर सरकारी स्कूल, सरकारी हास्पिटल, का इस्तेमाल किया जाय सभी सरकार का सहयोग करें और सरकार से सहयोग लेने का प्रयास करें, हम ट्रायल में केवल एक अच्छा ग्राम पंचायतों का सदस्य चुनकर गाँव का विकास करके, पूरा जिला, पूरा राज्य और पूरा देश को मिडिया का सही प्रयोग करके लोहा मनवा सकते हैं, एक बार आप हिम्मत करके देखिए, इसके लिए आप को सिर्फ ईमानदार, उदार, एक दूसरे के सम्मान का ध्यान रखना होगा, आवश्य ही हम कुछ बहुत बढ़िया कर पायेंगे |


FacebookLinkedInTwitterLink
सरकार की योजनायें - व्यवसायिक, शैक्षणिक, आवासीय, चिक

सम्मानीय प्रिय दशनाम गोस्वामी समाज बंधुओं से विनम्र सादर ओम नमो नारायण करता हूं बंधुओं देश के समाज बंधु गणों की एकमात्र सबसे अहम आकांक्षा है कि समाज संगठित होकर एकता का पवित्र स्वरूप धारण करें यह समय का तकाजा भी है, समाज बिखरा हुआ है विभिन्न संगठनों में बटा हुआ है या हमारे लिए बड़े शर्म की बात है जिसका दर्द समाज कई दिनों से अनुभव कर रहा है आज अनेकों संगठन है वे अपने-अपने अनुसार समाज हित का काम कर रहे है। परंतु यह अपनी-अपनी ढपली और अपना-अपना राख से अधिक कुछ नहीं। एकता के अभाव में समाज के कई राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे हैं समस्याएं हैं वह विकराल रूप धारण करने की ओर बढ़ रही है ,एकता के अभाव में समाज के हित पर कालिख पुती हुई है । अतः विनम्र निवेदन है कि आगे और आगे बढ़े एक साथ कदम से कदम मिलाकर चले दौड़े और एकता की मिसाल स्थापित करें समाज की यह सर्वश्रेष्ठ सेवा होगी । समाज का हित चाहने वाले बंधु गण व विभिन्न संगठन प्रत्येक दशा में एकमत होकर समाज का चेहरा उज्जवल करेंगे तो वह अभी नंदनीय होंगे धन्यवाद के पात्र होंगे।

विगत समय में एकता हेतु प्रयास होते रहे हैं परंतु वह किन्हीं किन्हीं कारणों से सफलता प्राप्त नहीं कर सके । एकता के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तुत रूपरेखा एकता के लिए एक अच्छा रास्ता है। जिसे काफी सोच विचार कर और मंथन कर बनाया गया है जिसमें विभिन्न संगठन अपना आवश्यक और अमूल्य समर्थन और सहयोग देकर अपने अपने स्वरूप में समाज हित का कार्य करने के लिए स्वतंत्र ही रहेंगे । कई बंधुओं के एकता के संबंध में कई सुझाव परामर्श आ रहे हैं उनकी रूचि तत्परता व कर्मठता के लिए धन्यवाद के पात्र है मैं उनका आभार प्रकट करता हूं सभी सुझावों और सलाह पर सम्मान पूर्वक विचार किया जा कर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी । योग्य सक्षम बंधु सहयोग हेतु अपना नाम व अन्य समर्थ योग्य बंधुओं के नाम राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेज सकेंगे। उनके अनुसार उन्हें दायित्व को भी दिया जावेगा । एकता हेतु राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पास और भी विकल्प है जिन्हें आवश्यक होने पर अमल में लाया जाएगा। एकता कायम करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी दृढ़ संकल्पित है । बस समाज के एक छोटे से कार्यकर्ता का यही विनम्र निवेदन है और अपेक्षाओं के साथ प्रस्तुत है मैं पुनः ओम नमो नारायण करता हूं

विनीत एडवोकेट गोस्वामी शंकर गिरी

राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी दशनाम गोस्वामी समाज

देवास मध्य प्रदेश

मोबाइल नंबर ९९०७०११३१३

८९८९४७८३०९



उठो जागो आलस को त्यागो और देश के प्रति जबाबदार बनों